छात्राओं ने टैलेंट को प्रस्तुत कर गीत, नृत्य, काॅमेडी से सबको किया प्रभावित

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम सम्पन्न

लाडनूँ, 07 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में संचालित सप्तदिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम केे समापन पर अंतिम दिन शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर उसे प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर रहना चाहिए। साथ ही अपनी आंतरिक प्रतिभा को पहचान कर उसे विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर नवागंतुक छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें मेघना सोनी, सिमरन, हर्षिता कोठारी, मीनाक्षी भंसाली, रक्षिता, तृप्ति, राधिका, अवंतिका आदि छात्राओं ने कविता पाठ, एकल एवं सामूहिक नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी, भाषण, गायन आदि के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी। इनमें छात्रा दीपाली शास्त्री ने स्टैंड अप कॉमेडी प्रस्तुत करके और छात्रा संयोगिता ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रख कर सबको प्रभावित किया। कार्यक्रम में योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. विनोद कस्वा द्वारा छात्राओं को प्रेक्षाध्यान एवं योग का अभ्यास करवाया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभाग की विभागध्यक्षा प्रो. रेखा तिवारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्राओं की हौसला अफजाई की। प्रारम्भ में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। छात्रा सोनू जांगिड़ ने सप्त दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रा मीनाक्षी, नम्रता सांखला एवं श्वेता ने अपने सात दिनों के अनुभवों को साझा किया।

Read 111 times

Latest from