जैविभा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया

स्वच्छता के लिए नगरपालिका ही नहीं संस्थाएं और हर व्यक्ति जिम्मेदार- खींची

लाडनूँ, 24 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में स्वयंसेविकाओं द्वारा एकत्रित किए गए एकल प्लास्टिक सामग्री के संग्रहीत कचरे को नगर पालिका के कचरा वाहन में डालकर सफाई का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका लाडनू के उपाध्यक्ष मुकेश खींची ने युवाओं में समाज सेवा की भावना जागृत करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को उपयोगी बताया। उन्होंने चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के बारे में बताया कि स्वच्छता बनाए रखना केवल नगरपालिकाओं का दायित्व ही नहीं, बल्कि अन्य संस्थाओं और समस्त नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। इसमें जन-जन की भागीदारी आवश्यक है। इसके लिए जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियानों का आयोजन आवश्यक है।

एनएसएस से युवाओं को मिलता है समाजसेवा का अवसर

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के माध्यम से युवा वर्ग समाज सेवा में अपना योगदान दे सकता है। जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयां इस दिशा में क्रियाशील है और हाल ही में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेविकाएं अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर रही है। एनएसएस की इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने प्रारम्भ में स्वागत वक्तव्य के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं इसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने किया।

Read 72 times

Latest from