कस्तूरबा गांधी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में श्रमदान व पौधारोपण किया

पर्यावरण क्लब कार्यक्रमों के तहत ‘इको-ब्रिक्स’ के निर्माण और उपयोग की विधि बताई

लाडनूँ, 24 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन के निर्देशन में गठित ‘पर्यावरण क्लब’ के तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’ के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिवस में छात्राध्यापिकाओं द्वारा स्थानीय कस्तूरबा गांधी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में श्रमदान व पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में छात्राध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया। छात्राध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को इको-ब्रिक बनाने की विधि समझाई व इको-ब्रिक बनाकर दिखाई। उन्हें भी इको-ब्रिक बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इको-ब्रिक का इस्तेमाल हम निर्माण कार्य, सजावट व अन्य सामग्रियां बनाने में कर सकते हैं, जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयोगी है। कार्यक्रम का आयोजन छात्राध्यपिका खुशी जोधा के नेतृत्व में लाछा चैधरी, मेघा वाधवानी, हर्षित सोनी, धीरज राठौड़ ने करवाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी के छात्राध्यापिकाओं के प्रयास की प्रशंसा की तथा उन्हें इस कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डॉ. गिरधारी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन खुशी जोधा ने किया।

Read 550 times

Latest from