लाडनूँ से 52 छात्राध्यापिकाओं के दल ने गुजरात व माउंट आबू का किया पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

गुजरात के साबरमती आश्रम, स्टैचू ऑफ यूनिटी, काकड़िया गुफाएं, स्वामी नारायणजी और आबू की नक्की झील व देलवाड़ा मंदिर देखे व ज्ञानवर्द्धन किया

लाडनूँ, 5 अक्टूबर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 52 छात्राध्यापिकाओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुजरात के कोबा अहमदाबाद व माउंट आबू के पर्यटन एवं धार्मिक, ऐतिहासिक व प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया तथा मनोरंजन के साथ अपना ज्ञानवर्द्धन किया। यह दल यहां कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के व विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन की देखरेख में यहां प्रवासरत तपस्वी मुनिश्री जयकुमार के दर्शनों एवं आशीर्वाद के पश्चात रवाना हुआ। दूसरे दिन कोबा अहमदाबाद पहुंचने के बाद इस दल ने अहमदाबाद में अटलज बावड़ी, त्रिमंदिर, साबरमती आश्रम, अटल ब्रिज आदि रमणीय स्थलों का भ्रमण किया। अगले दिवस स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए प्रस्थान कर सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर की मूर्ति, वहां के रमणीय दृश्य, वैली ऑफ फ्लावर, बांध आदि को देखा। सबका मन प्रसन्नचित हो गया। वहां पर यूनिटी से संबंधित अलग-अलग स्लोगन एवं संदेश देखने को मिले। इसके बाद अगले दिन मेट्रो ट्रेन से काकड़िया के लिए प्रस्थान किया। वहां पर चिड़ियाघर, गुफाएं आदि का अवलोकन करने के साथ विविध कैटेगरी के पशु-पक्षियों को देखा। उसी दिन अक्षरधाम मंदिर गए और वहां पर स्वामी नारायणजी के दर्शन किए। उसके बाद वाटर शो देखा जो बहुत ही एट्रैक्टिव और मन को लुभाने वाला था। इसके बाद कोबा अहमदाबाद से प्रस्थान करके माउंट आबू पहुंचे। यहां नक्की झील और सुप्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर के दर्शन किए। मंदिर बहुत ही शानदार एवं सुंदर नक्काशी से पूरित था। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण से बहुत कुछ सीखा और बहुत सारी चीजों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया। विद्यार्थियों के इस दल के साथ संकाय सदस्य विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, डॉ. अमिता जैन, सुश्री स्नेहा शर्मा, देवी लाल कुमावत, किशन टाक आदि का सहयोग रहा।

Read 334 times

Latest from