संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन

लाडनूँ, 21 अक्टूबर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आदित्य प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि शिविर के प्रथम चरण में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने गांधी चैक स्थित सब्जी मंडी में साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने सब्जी विक्रेताओं एवं ग्राहकों को भी अपने आसपास के स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। दूसरे चरण में स्वच्छता ही सेवा थीम पर आधारित व्याख्यान रखा गया जिसमें डॉ. आभा सिंह ने स्वच्छता के बारे में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वच्छता ही सेवा 4.0 के बारे में बतलाया । तृतीय चरण में स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर आपस में समूह चर्चा की और इस अभियान के उद्देश्य तथा विविध आयाम पर विचार विमर्श किया।

Read 279 times

Latest from