मेहंदी प्रतियोगिताओं में 28 छात्राओं ने हाथों पर सजाई नई-नई डिजाइनें

लाडनूँ, 25 अक्टूबर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में चल रही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ मनीषा जैन एवं डॉ ईर्या शास्त्री रही। प्रतिभागियों ने अलग-अलग डिजाइनों को आकार देते हुए हाथों में बहुत ही सुंदर मेहंदी लगायी, जिन्हें देखकर सभी का मन मोहित हुआ। प्रतिभागी छात्राओं ने मेहंदी की डिजाइनों में मौलिकता, सटीकता और सौंदर्य का समोश किया। राजस्थान की परम्परागत मेहंदी को नवीनतम डिजाइनों के माध्यम से उन्होंने अपनी अनूठी रचनात्मक और सांस्कृतिक विरासत के रूप में प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में डॉ. ममता पारीक, डॉ. विनोद कस्वा आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 53 times

Latest from