जैन विश्वभारती संस्थान एवं राज्य सरकार के आयुष विभाग के साथ हुआ एमओयू

आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल काॅलेज, होस्पिटल एंड नेचुरोपैथरी रिसर्च सेंटर के लिए राज्य सरकार के साथ 50 करोड़ का अनुबंध

लाडनूँ, 19 नवम्बर 2024। राजस्थान सरकार के आयुष विभाग और जैन विश्वभारती संस्थान के बीच नेचुरोपैथी चिकित्सा सुविधा और उसके विकास को लेकर एक 50 करोड़ रूपयों की परियोजना का एमओयू हुआ है। सरकार के साथ यह परस्पर समझौता करार जैविभा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के लिए किया गया है। इससे लाडनूं में नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार, अनुसंधान और विकास को बल मिल सकेगा। सन् 2025 से प्रारम्भ होने वाले इस परियोजना के एमओयू से बड़ी संख्या में लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा तथा बड़ी संख्या में लोग नेचुरोपैथी चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस नेचुरोपैथी परियोजना के लिए विश्वविद्यालय को राजस्थान सरकार अपनी मौजूदा नीतियों, नियमों और विनियमों के अनुसार राज्य के संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति और मंजूरी आदि प्राप्त करने में भी सुविधा प्रदान करेगी। इस एमओयू पर राजस्थान सरकार के आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेद निदेशक डाॅ. आनन्द कुमार शर्मा और जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डाॅ. अजयपाल कौशिक ने हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू सम्बंधी प्रस्ताव राजस्थान की पिछली सरकार के समय से लम्बित पड़ा था, जिसे इस सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।

Read 438 times

Latest from