एनएसएस के शिविर में राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 21 नवम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता पर समूह चर्चा, प्रतिज्ञा, पोर्टल की प्रक्रिया समझना, पोस्टर व स्लोगन तैयार करने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर के प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता विषय पर समूह चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं एवं स्वयंसेवकों के दायित्व पर चर्चा की गई। जिसमें सभ्बने अपने विचार रखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने को नैतिक एवं राष्ट्रीय दायित्व बताया और कहा कि इस दिशा में हमें पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर सभी ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में पहल करने और इस दिशा में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा भी की। दूसरे चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाइयों के मार्गदर्शन में ‘माय भारत’ पोर्टल की विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने, उस पर गतिविधियां क्रिएट करने एवं पोर्टल की जानकारी सभी तक पहुंचाने की दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के योगदान पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर के तीसरे चरण में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले पोस्टर एवं स्लोगन तैयार किये। शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशन में किया गया।

Read 288 times

Latest from