आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित

भारत में आज भी भाषाएं राज्यों की सीमा से बाहर निकलकर देश को एकसूत्र आबद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैैं रू- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 11 दिसम्बर 2024। भारतीय भाषा उत्सव के अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के तीनों संकाय क्रमशः कला विज्ञान एवं वाणिज्य की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि भारत में आज भी भाषाएं राज्यों की सीमा से बाहर निकलकर देश को एकसूत्र आबद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दौरान प्रोफेसर त्रिपाठी ने मातृभाषा से लेकर राष्ट्रभाषा के बीच अन्य समस्त भारतीय भाषाओं को समाहित करते हुए भाषाओं के सर्वांगीण महत्व एवं उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला साथ ही तमिल भाषा के प्रसिद्ध कवि सुब्रमण्यम भारती पर भी विस्तृत चर्चा की जिनके जन्मदिन को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान द्वारा समूचे भारत में ष्भारतीय भाषा उत्सवष् की संज्ञा देते हुए इसे संपूर्ण भारतवर्ष के उच्च शैक्षिक संस्थानों में मनाना स्वीकार किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चारण ने अपने वक्तव्य के दौरान छात्राओं से भारतीय भाषायी इतिहास के अतीत से लेकर वर्तमान तक के अनेक परिदृश्यों पर खुलकर बात की जिसमें ध्वनि की उत्पत्ति से लेकर भाषा के बदलते स्वरूप एवं उसके क्रमिक विकास के कई सोपनों को क्रमशः व्याख्यायित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से राखी शर्मा, सोनू जांगिड़, कांता सोनी, मीनाक्षी भंसाली, नम्रता सांखला एवं रेणुका चौधरी आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं तकनीकी (कंप्यूटर) व्याख्याता डॉ प्रगति भटनागर ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन इतिहास व्याख्याता प्रेयस सोनी द्वारा किया गया। इस दौरान संकाय सदस्य मधुकर दाधीच एवं सुश्री राधिका लोहिया भी उपस्थित रहे।

Read 101 times

Latest from