संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

मानवाधिकार मानव जीवन के मौलिक आधार

लाडनूँ, 11 दिसम्बर 2024। संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग में मानवाधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम विभाग की सहायक आचार्य डॉ. लिपि जैन ने मानवाधिकारों की अवधारणा को विश्लेषित करते हुए मानवाधिकार एवं सामान्य अधिकारों में क्या अंतर है ? इस विषय के बारे में जानकारी प्रदान की । विभागाध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह ने भारतीय संदर्भ में मानवाधिकारों को स्पष्ट करते हुए बताया कि मानवाधिकार संविधान एवं संविधानेत्तर रूप में भी हमारी संस्कृति एवं व्यवस्था में समाहित मानें जा सकते हैं। सहायक आचार्य डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़ सभी का आभार ज्ञापित किया और गांधीवाद एवं वैश्विक परिदृश्य में मानवाधिकार संबंधी प्रावधानों को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया ।

Read 102 times

Latest from