स्थानीय खेल में विद्यार्थियों ने लिया उत्साह पूर्वक भाग

लाडनूँ, 19 दिसम्बर 2024। खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जैन विश्व भारती संस्थान में चल रहे फिट इंडिया सप्ताह 2024 के चैथे दिन स्थानीय खेलों में रुचि जागृत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लंगडी-दौड़ खेल का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की छात्राओं ने भाग लिया और परंपरागत एवं स्थानीय खेलो के प्रति रुचि दिखाई । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्थानीय खेलों के प्रति रुचि जागृत करना एवं उन्हें नियमित रूप से ऐसे खेल खेलने के प्रति प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह, खेल प्रशिक्षक दशरथ सिंह तथा अभिषेक चारण सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 43 times

Latest from