विद्यार्थियों को दी गई फिट इंडिया मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी

लाडनूँ, 23 दिसम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में चल रहे ‘फिट इंडिया सप्ताह’ के अंतिम दिन विद्यार्थियों को फिट इंडिया मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम दिन विद्यार्थियों को फिट इंडिया मोबाइल एप डाउनलोड करने तथा उसका दैनिक जीवन में उपयोग करने प्रेरित किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि अपने आसपास के लोगों को भी फिट इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जानकारी प्रदान करें और उन्हें इस बारे में प्रेरित भी करें।

Read 42 times

Latest from