आशुभाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने तत्काल दिए टाॅपिक पर प्रस्तुत किए विचार

लाडनूँ, 10 जनवरी 2025। जैन विश्वभारती संस्थान में सत्र 2024-25 की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता में 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया और तत्काल दिए गए विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन ने प्रतियोगिता के नियमों और विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का परिचय भी करवाया तथा विद्यार्थियों को अपने अर्जित समसामयिक ज्ञान और कल्पनाओं के माध्यम से अपने विचारों के प्रस्तुतिकरण के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मान डॉ. गिरधारीलाल शर्मा, देवीलाल कुमावत एवं खुशाल जांगिड द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन एवं प्रो. लक्ष्मीकांत व्यास थे। विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन ने इसे एक कठिन प्रतियोगिता बताया और कहा कि इससे विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता बढती है और उन्हें सोच-समझ कर निर्धारित समयावधि में विचारों को बेहतर भाषा में प्रस्तुतिकरण का कौशल मिलता है। उन्होंने आशु भाषण प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के विकास में सहायक बताया। प्रो. लक्ष्मीकांत व्यास ने प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए उपयोगी बताया और कहा कि कहीं भी इन्टरव्यू के लिए जाने पर वहां पढे हुए ज्ञान के अलावा बाहर से भी पूछा जाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को बाहर के विषयों पर अपनी बात पूर्ण आत्मविश्वास के साथ रखने का अवसर व कुशलता मिलती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विनोद कस्वां, डॉ. ममता पारीक आदि सभी संकाय सदस्य एवं सभी विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में डॉ. लिपि जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सं्चालन छात्राध्यापिका ज्योति बुरडक ने किया।

Read 284 times

Latest from