अमेरिका के विश्वविद्यालय के साथ जैविभा विश्वविद्यालय का एमओयू हुआ

दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, प्रकाशनों, गतिविधियों, सेमिनार आदि में रहेगा परस्पर सहयोग

<लाडनूँ 13 जनवरी 2025। संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नोर्थ टेक्सास और लाडनूं के जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के बीच एमओयू सम्पन्न हुआ है। इस एमओयू द्वारा दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सम्बंध बने हैं। इसके द्वारा दोनों विश्वविद्यालयों के मिशनरी उद्देश्यों व समान रूचि के परस्पर अध्ययन, गतिविधियों और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सहयोगात्मक आदान-प्रदान संभव हो सकेगा। इसके द्वारा दोनों विश्वविद्यालयों में छात्र गतिशीलता कार्यक्रम, रिसर्च प्रोजेक्ट्स में परस्पर सहयोग करने, परस्पर कोर्स, सेमिनार, संगोष्ठियों, व्याख्यान आदि शैक्षणिक व वैज्ञानिक विकास करने, शोध सहयोग एवं शिक्षकों के आदान-प्रदान करने के अलावा समान रूचि के प्रकाशनों एवं अन्य सामग्री का आदान-प्रदान आदि कार्य संभव हो पाएंगे। इस एमओयू पर यूनिवर्सिटी ऑफ नोर्थ टेक्सास के अकेडमिक मामलों के प्रोवोस्ट एवं उपाध्यक्ष माईकल मैकफर्सन और जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. एपी कौशिक ने हस्ताक्षर किए हैं।

Read 284 times

Latest from