‘विकसित भारत यंग लीडर्स’ डायलाॅग पर दो दिवसीय युवा कार्यक्रम सम्पन्न

लाडनूँ, 13 जनवरी 2025। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स’ डायलॉग के अंतर्गत द्विदिवसीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन-पाथेय को युवाओं के मध्य प्रसारित करने और उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों का अनुसरण करने से सभी कठिनाइयों ओर विसंगतियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं का है। आत्मचिंतन करते हुए आदर्शो को आत्मसात करके जीवन के प्रत्येक कंटीले मार्ग कोे पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। समय का सदुपयोग, नित्य अध्ययन तथा परमात्मा को प्राप्त करने के सभी मार्ग विवकेनन्द की जीवनचर्या से सीखा और समझा जा सकता है। विभाग की छात्राओं कोमल स्वामी और मनीषा चैधरी ने इस सम्बंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यार्थी के जीवन को आदर्शो से भरने और विवेकानन्द की छवि को अपने अंदर उतारने के उपाय बताए। विभाग के सहायक आचार्य खुशाल जांगिड़ ने अपने विचारों में विवेकानद के जीवन आदर्शो ओर प्रेरणा को बताया तथा कहा कि वे लोकहित के कार्यो में सदैव लिप्त रहे। अन्य धर्मों के साथ सामंजस्य व गरीबो का उत्थान उनके ध्येय रहे। सहायक आचार्या डॉ आभा सिंह ने छात्रों को युवा होने के नाते भारतीय व्यवस्था में अपना सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राजनैतिक तौर पर अपना योगदान देश की शासन व्यवस्था के सुधार हेतु करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर सभी सहायक आचार्य व छात्राएं उपस्थित रहीं।

Read 298 times

Latest from