सुप्रसिद्ध उद्योगपति केएल पटावरी को किया जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस’ नामित

पटावरी हैं क्लोरीनेटेड पैराफिन का दुनिया के सबसे बड़े निर्माता व प्लास्टिसाईजर व पाॅलिमर यौगिकों के मार्केट लीडर

लाडनूँ, 14 जनवरी 2025 दक्षिण एशिया में प्लास्टिसाइजर और पॉलीमर यौगिकों में सबसे बड़े निर्माता और मार्केट लीडर सुप्रसिद्ध के.एल.जे. ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज संस्थापक, केएलजे सेकेंडरी प्लास्टिसाइजर सेगमेंट में वैश्विक नेता है, जो क्लोरीनेटेड पैराफिन का दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हैं, के.एल. पटावरी को जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय ने वाणिज्य संकाय में ‘प्रोफेसर आॅफ प्रेक्टिस’ के रूप में नामित किया किया है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के सम्मान में विश्वविद्यालय ने उनके समक्ष विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने के लिए उनके नाम के प्रस्ताव के सम्बंध में विश्वविद्यालय की विगत प्रबंधन बोर्ड की 106वीं बैठक में लिए गए निर्णय के बाद संस्थान के वाणिज्य संकाय में ‘प्रोफेसर आॅफ प्रेक्टिस’ के रूप में औपचारिक रूप से उन्हें नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने पटावरी को नामित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि संस्थान के शैक्षणिक संस्थान के हिस्से के रूप में ऐसे अत्यधिक प्रतिष्ठित और बहुत सफल व्यावसायिक नेता के साथ जुड़ने का अवसर पाकर वास्तव में प्रसन्नता हो रही है। संस्थान उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए उत्सुक है, ताकि संस्थान के छात्र उनसे व्यावसायिक रणनीतियों, सिद्धांतों, नैतिकता, मूल्यों और बहुत कुछ के बारे में सीख सकें। उनका व्यापक औद्योगिक ज्ञान और पेशेवर विशेषज्ञता संस्थान के शैक्षणिक मानकों को बढ़ाएगी। उनकी अंतर्दृष्टि छात्रों को लाभान्वित करेगी और साथ ही संकाय के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। प्रो. दूगड़ ने बताया कि वैश्विक मार्केट लीडर केएल पटावरी प्रसिद्ध और अत्यधिक सफल उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति हैं, उनकी विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक उपस्थिति है। दक्षिण एशिया में प्लास्टिसाइजर और पॉलीमर यौगिकों में सबसे बड़ी निर्माता और मार्केट लीडर कम्पनी के.एल.जे. ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना 1967 में उन्होंने की थी। वे केएलजे सेकेंडरी प्लास्टिसाइजर सेगमेंट में वैश्विक नेता है, जो क्लोरीनेटेड पैराफिन का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है। उनके साथ जुड़ कर विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों को पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Read 280 times

Latest from