कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने लक्ष्य, लगन और परिश्रम को बताया सफलता का राज

जैविभा विश्वविद्यालय की शोधार्थी अर्चना का राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

लाडनूँ, 29 जनवरी 2025। जैन विश्वभारती संस्थान की शोधार्थी छात्रा अर्चना रांकावत का चयन राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग में असस्अिेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के रूप में किया गया है। अर्चना संस्थान के अंग्रेजी विभाग से ही अपनी शोध कर रही है और शोध-कार्य के दौरान ही उसका यह चयन हो गया है। इस चयन के बाद शोधार्थी अर्चना रांकावत ने कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ से मुलाकात की और उनकी अभिप्रेरणा, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार ज्ञापित किया है। प्रो. दूगड़ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्य, लगन और परिश्रम से हर काम में सफलता मिलनी संभव होती है। ज्ञातव्य रहे कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा रही अवन्तिका पुत्री लालाराम मेघवाल का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में हुआ है। अवन्तिका की आरएएस के रूप में प्रथम नियुक्ति कृषि उपज मंडी समिति नागौर में सचिव पद पर हुई है। यहां की छात्रा दिव्या जांगिड़ का चयन असिस्टेंड प्रोफेसर पद पर सुजला कॉलेज में हुआ है और शिवानी चौधरी का चयन नेवी के लिए किया गया है। इसी प्रकार पूर्व में भी लगातार यहां के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की नियुक्तियां केन्द्र व राज्य सरकारों एवं अन्य जगहों पर हुई हैं।

Read 175 times

Latest from