संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

लाडनूँ, 17 फरवरी 2025। संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया, जिसमें दूरस्थ तथा ऑनलाइन शिक्षा केंद्र और आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अध्यक्षता की ।मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन रहे। प्रो.रेखा तिवारी तथा प्रो. एल. के.व्यास विशिष्ट अतिथि रहे । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि हमें खेलों में हमेशा रुचि रखनी चाहिए और विकास के लिए जीवन में खेलों का काफी महत्व है । खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि मैच के उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तथा अध्यक्ष महोदय तथा अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन मैच महिला वर्ग कबड्डी मैच आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय बनाम शिक्षा विभाग टीम द्वितीय के मध्य खेला गया, जिसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की टीम विजेता रही । दूसरा मैच महिला वर्ग योगा विभाग की टीम तथा शिक्षा विभाग की टीम प्रथम के मध्य खेला गया, जिसमें शिक्षा विभाग की टीम ने मैच जीतकर आगे के राउंड में प्रवेश किया । पुरुष वर्ग कबड्डी का मैच टीम ए तथा बी के मध्य खेला गया। जिसमें अंतिम रूप से टीम बी विजेता रही। इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़ डॉ. अमिता जैन, डॉ .लिपि जैन,डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. गिरिराज भोजक, , डॉ. विनोद कस्वा, अभिषेक चारण, कुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा, घासी लाल शर्मा, ममता परीक, देवीलाल कुमावत स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे खेलों का आयोजन खेल कोच दशरथ सिंह के मार्गदर्शन में हुआ ।

Read 189 times

Latest from