मासिक व्याख्यानमाला में वितीय बाजार पर व्याख्यान आयोजित

म्युचुअल फंड में निवेश विकसित भारत के लिए एक बेहतरीन प्रकल्प- मधुकर दाधीच

लाडनू, 03 मार्च 2025। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में आयोजित मासिक व्याख्यानमाला के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्य 0216म में वाणिज्य संकाय सदस्य मधुकर दाधीच ने ‘वित्तीय बाजार’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। दाधीच ने व्याख्यान में वित्तीय बाजार के मुद्रा व पूंजी बाजार पर विस्तृत चर्चा करते हुए शेयर मार्केट के बारे में सकारात्मक रूप से अवगत करवाया। उन्होंने म्युचुअल फंड को विकसित भारत के लिए एक बेहतरीन प्रकल्प मानते हुए बताया कि इन दिनों भारत में बहुचर्चित म्युचुअल फंड वाणिज्यिक दृष्टि से भारत के विकसित स्वरूप हेतु एक बेहतरीन विकल्प है, जिसकी विस्तृत जानकारी सभी के लिए महत्ती आवश्यकता है। व्याख्यान को वैश्विक वित्त प्रबंधन के महत्व एवं उसके वर्तमान विकसित स्वरूप को उद्घाटित करने के उद्देश्य से रखा गया। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. त्रिपाठी ने व्याख्यान में मधुकर दाधीच की शैली और वाणिज्यिक जानकारी को प्रशंसनीय माना। उन्होेंने वाणिज्य संबंधित शिक्षा-शास्त्रियों को इस क्षेत्र में सकारात्मक प्रचार के लिए पूरे मनोवेग के साथ उतर कर लोगों को आधुनिक विकासशील भारत की इस बेहतरीन विकसित विद्या से जोड़ने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवारी, डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, राधिका लोहिया, स्नेहलता शर्मा, डॉ. सुनीता इंदौरिया, ईर्या जैन, डॉ. मनीषा जैन, घासीलाल शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन इतिहास व्याख्याता प्रेयस सोनी ने किया।

Read 182 times

Latest from