टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन

लाडनूँ, 5 मार्च 2025 । जैन भारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सर्वप्रथम गोद लिए गए गांव खानपुर तथा भियानी में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई और दोनों गांवो में घर-घर जाकर स्वयंसेवकों ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की । इन कार्यक्रमों में सरकार द्वारा जो योजनाएं बनाई गई है, उनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया । इसके पश्चात शिविर में टीवी मुक्त भारत अभियान बारे में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने समुह चर्चा की और इस कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपने सकारात्मक योगदान देने का दृढ़ निश्चय किया। इस अवसर पर दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाएं, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक तथा इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह और इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह उपस्थित रहे ।

Read 173 times

Latest from