स्वयंसेविकाओं ने ‘समाज में बढती अपराध प्रवृति’ पर निबंध लिख कर रखे अपने विचार

सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वच्छ भारत अभियान चलाया, टीबी मुक्त भारत पर वक्तव्य रखे और ‘माय भारत’ पोर्टल ज्वॉयन करवाया

लाडनूँ, 08 मार्च 2025। जैन विश्वभारती संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित निबंध लेखन कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने भाग लेकर अपने विचारों को निबंध लिख कर प्रस्तुत किया। निबंध लेखन की थीम ‘नाबालिगों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति एवं समाज’ रखी गई। इसके अलावा स्वयंसेवकों में चिंतनशील प्रवृत्ति विकसित करने के लिए ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ पर विचार अभिव्यक्ति का कार्यक्रम भी रखा गया। शिविर में इस विद्यार्थियों में चिंतनशीलता एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में विचारों के लिए प्रेरित किया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने अपने विचार अभिव्यक्त किए। इसके अलावा शिविर में स्वच्छता अभियान भी संचालित किया जाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही स्व्यंसेविकाओं ने ‘माय भारत’ पोर्टल के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक युवाओं को इस पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेविकाओं ने शहर के पहली पट्टी रोड, भैया बगीची व श्रीराम मंगलम अस्पताल के आस-पास सफाई भी की और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने राजकीय केसर देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का ‘माय भारत’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाते हुए उनका रजिस्ट्रेशन भी करवाया। शिविर के इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन में इकाई प्रथम प्रभारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. आभा सिंह और इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह उपस्थित रहे और उनका मार्गदर्शन रहा।

Read 184 times

Latest from