जैन विश्व भारती संस्थान में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन

लाडनूँ, 11 मार्च 2025।राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वधान में 4 मार्च से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के वित्ताधिकारी श्री राकेश जैन रहे तथा अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवारी ने की। मुख्य अतिथि श्री आरके जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत केवल शिविरों में ही हमें अपना योगदान नहीं देना चाहिए बल्कि हर दिन हमें राष्ट्रीय सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए तभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में आपकी भूमिका सफल रहेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. रेखा तिवारी ने स्वयंसेवकों को हमेशा सकारात्मक बने रहने और राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने की सीख दी। इस अवसर पर गति 2 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना में अपना सहयोग देने एवं हर कार्य के लिए तत्पर रहने के लिए दो से सेविकाओं को बेस्ट एनएसएस वालंटियर के रूप में स्वयंसेविका खुशी जोधा तथा कांता सोनी, निबंध प्रतियोगिता में कांता सोनी तथा भावना स्वामी व पोस्टर प्रतियोगिता स्नेहा बोहरा समूह व ईशा प्रजापति समुह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा करीब 20 स्वयंसेविकों को भी दो वर्षों में अलग-अलग गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। शिविर का प्रतिवेदन इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने प्रस्तुत किया और इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया

Read 154 times

Latest from