स्वयंसेविकाओं को बताए आत्मरक्षा के उपाय

एनएसएस के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन

लाडनूँ, 26 मार्च 2025। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम चरण में स्वयंसेविकाओं को किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपना बचाव किया जाने के तरीके बताए गए। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने स्वयंसविकाओं को आत्मरक्षा के लिए उपाय बताते हुए समझाया कि आपातकालीन स्थिति में यदि उनकेे साथ कोई गलत होने की संभावना होती है, तो भयभीत होने के बजाय उस परिस्थिति में जो भी संसाधन पास में उपलब्ध हों, उसका उपयोग कर अपना बचाव किया जा सकता है। आपइसके लिए पास में कोई बैगख् सेफ्टी पिन आदि कुछ भी हो तो उसको बुद्धिमता पूर्ण ढंग से प्रयोग में लिया जा सकता है और अपना बचाव किया जा सकता है। दूसरे चरण में स्वयंसेवकों ने संस्थान में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के कक्षों को सुव्यवस्थित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय में सामग्री एवं वस्तुओं को सुव्यवस्थित किया। शिविर का आयोजन इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह एवं इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Read 85 times

Latest from