सामाजिक समरसता दिवस एवं सहभोज का आयोजन

सहभोज में भाग लेते हुए शिक्षिकाएं एवं छात्राएं तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. मनीष भटनागर।

लाडनूँ, 15 अप्रेल 2025। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसमें आयोजित सह-भोज कार्यक्रम में सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने साथ बैठकर खाना खाया। विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मनीष भटनागर ने डा. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश और बताया कि इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। डा. अंबेडकर विश्वभर में मानवाधिकार आंदोलनकर्ता, संविधान निर्माता और प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं। यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Read 85 times

Latest from