जैविभा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने जोधपुर में गोल्ड मैडल जीता

लाडनूँ, 28 मई 2025। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में संचालित नेशनल कैडेट्स कोर की छात्रा कोमल प्रजापत ने जोधपुर में 3 राज गल्र्स एनसीसी बटालियन केे एनसीसी कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं के दौरान गोल्ड मैडल जीता है। इन्होंने समूह गायन प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभाकर पूरे ग्रुप को प्रथम स्थान पर लाकर गोल्ड मेडल विजेता बनाने में सहभागिता निभाई। कोमल के साथ गोल्ड मैडल जीतने में सहयोगी रही दूसरी कैडेट सोना देवी सेठिया महाविद्यालय सुजानगढ़ की छात्रा भाग्यलक्ष्मी थी। ग्रुप सोंग मे जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय की छात्राएं कोमल प्रजापत, चिंकी प्रजापत, हवा राजपूत, राधा ठोलिया, कविता भाटी, खुशी राठौर, कविता बुगालिया आदि एवं भाग्यलक्ष्मी भी शामिल रही। कोमल प्रजापत और भाग्यलक्ष्मी दोनों के खास कौशल को देखते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित मेजर छाया कोरवाल एवं सभी एएनओ स्टाफ ने उन्ह आरडीसी में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस एनसीसी कैंप के समापन समारोह में दोनों छात्राओं को फिर से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा गया, जिसमे दोनों ने गायन एवं नृत्यकला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको मोहित किया। समारोह मे सीओ नवदीप सिंह बेदी भी उपस्थित रहे।

Read 621 times

Latest from