जैविभा विश्वविद्यालय की छात्रा का हुआ एयरफोर्स में चयन

लाडनूँ, 05 जुलाई 2025। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) की छात्रा चंचल कंवर का चयन इंडियन एयरफोर्स में चयन किया गया है। चंचल कंवर को अग्निवीर-वायु के रूप में चयनित किया गया है। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टेन एके शुक्ल ने चयनित होने और जोधपुर में उपस्थिति की रिपोर्ट देने के लिए काॅल लेटर जारी किया है। छात्रा चंचल कंवर अपने इस चयन के बाद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। कुलपति प्रो. दूगड़ ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रो. जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को कॅरियर बनाने की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। यहां नैतिकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को शिक्षा के साथ बल दिया जाता है। एनसीसी और एनएसएस से छात्राओं को समाजसेवा से जुड़ने और अपना आत्मबल बढाने का अवसर मिलता है।

Read 2044 times

Latest from