आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

लाडनूँ, 29 जनवरी, 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) से सम्बद्ध आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लाडनूं और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के बारहवीं के छात्र भाग ले सकेंगे। इसका उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से विद्यार्थियों को तैयार करना है। वर्तमान में प्रायः सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पत्र अनिवार्य होते हैं। आचार्य कालू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लाडनूं अंचल के विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूक करने एवं तैयारी करने की दृष्टि से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, विज्ञान, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं समसामयिक घटनाओं पर आधारित 200 प्रश्न होंगे, जिनका सभी का हल करना अनिवार्य होगा। सभी प्रश्नों की एक बुकलेट होंगी, जिसमें विद्यार्थी अपने उत्तर अंकित करके उसे वापस जमा करवायेगा। इस बुकलेट को 15 फरवरी तक भर कर महाविद्यालय कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि रखी गई है। सामान्य ज्ञान सम्बंधी प्रश्नपत्रों की यह बुकलेट पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई है, इसे सभी विद्यालयों में पहुंचा दी गयी है। इसके अलावा बारहवीं का कोई भी छात्र महाविद्यालय के कार्यालय से निःशुल्क बुकलेट प्राप्त कर सकता है। प्रतियोगिता का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान पर रहने पर 3100/- रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 2100/- रूपये एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को 1100/- रूपये के पुरस्कार के अलावा 500/-500/- रूपयों के दो प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रो. त्रिपाठी के अनुसार पुरस्कार संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में 20 मार्च को दिये जायेगे। इस सामान्य ज्ञान प्रतियेागिता के संयोजक अभिषेक चारण एवं सह-संयोजक सोमवीर सांगवान है।

 

शैक्षणिक भ्रमण दल ने जयपुर का किया दौरा

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल ने जयपुर का दौरा किया। इस दल में 55 विद्यार्थी एवं 7 संकाय सदस्य शामिल रहे। इस दल के समस्त सदस्यों ने जयपुर में विज्ञान पार्क में सूचना प्रौद्योगिकी गैलरी, म्युजियम, तारामंडल गैलेरी आदि का अवलोकन किया तथा विज्ञान से जुड़े तथ्यों को जाना-समझा। उन्होंने तारामंडल में अंतरिक्ष के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने बिड़ला मंदिर, मोती डूंगरी, गणेश मंदिर, गुलाब बाग, अक्षर धाम आदि का भ्रमण करके ऐतिहासिक, धार्मिक व पुरातात्विक ज्ञान प्राप्त किया। इस दल में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, भ्रमण प्रभारी डाॅ. सरोज राॅय, डाॅ. विष्णु कुमार, डाॅ. बी. प्रधान, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. गिरधारी लाल, देवी लाल, किशन टाक एवं विद्यार्थी शामिल थे।

Read 4139 times

Latest from