आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के विवेकानन्द क्लब के तत्वावधान में जिन्दगी विषय पर साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन
जिन्दगी वह जो दूसरों के लिये मापदंड बन जाये- प्रो. दूगड़
लाडनूँ, 15 फरवरी 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को जिन्दगी विषय पर साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाप्रज्ञ-महाश्रमण आॅडिटोरियम में सम्पन्न यह प्रतियेागिता महाविद्यालय के विवेकानन्द क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिनमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जिन्दगी विषय पर केन्द्रित कविता पाठ, कहानी एवं संस्मरणों की प्रस्तुतियां दी। साहित्यिक प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुये प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल की छात्रा अभिलाषा स्वामी रही। द्वितीय स्थान पर विमल विद्या विहार सी. सै. स्कूल की छात्रा यशप्रिया रही और तृतीय स्थान पर मौलाना आजाद सी. सै. स्कूल की नाजमीन बानो व साहिर खान रहे। प्रतियोगिता की निर्णायक छात्रायें रेशमा बानो, रेखा लोहिया व मुमुक्षु आरती थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन, व्यवस्थायें एवं संचालन समस्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ही किये गये।
बच्चों में मौलिक लेखन की शुरूआत हो
प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुये जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने छात्राओं द्वारा अपने स्तर पर किये गये आयोजन को पहला प्रयोग बताते हुये कहा किइसे बेहतर बनाने के लिये प्रयास करना चाहिये। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुयेे कहा कि जिन्दगी वह है जो दूसरों के लिये मापदंड बन जाये। प्रतियोगिता के समीक्षक प्रमुख साहित्यकार राजेश विद्रोही ने कहा कि नौनिहाल पीढी में रचनाधर्मिता के संस्कार जागे और आजकल चल रहे काॅपी-पेस्ट का प्रचलन समाप्त हो, इस दिशा में यह प्रयास बेहतर है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास फलीभूत हो और बच्चों में मौलिक लेखन की शुरूआत होनी चाहिये। सह समीक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने छात्राओं द्वारा पूर्ण रूप से अपने स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को नवाचार बताया तथा इस प्रयोग को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्ष व अतिथि भी छात्रायें रहीं।
आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के विवेकानन्द क्लब के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता के सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयेाजन, संचालन एवं व्यवस्थायें छात्राओं द्वारा ही सम्पन्न की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा ज्योति नागपुरिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में छात्रा तृप्ति दाधीच एवं विशिष्ट अतिथि पूजा चैधरी रही। इन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुये इस प्रतियोगिता एवं जिन्दगी विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रेखा लोहिया, तन्मय जैन, कंचन शर्मा, योगिता जांगिड़, तानिया खान, शबा खान, छाया सिखवाल, आकांक्षा शर्मा, दिव्या पारीक, सपना स्वामी, सोनू सैनी व मुमुक्षु दीक्षा नाहटा, मानसी जांगिड़ व प्रतिष्ठा कोठारी ने भी प्रतियोगिता के अलावा जिन्दगी पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में सरिता शर्मा ने स्वागत वक्तव्य, नन्दिनी जैन ने प्रतियेागिता परिचय एवं विवेकानन्द क्लब के संयोजक अभिषेक चारण ने गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा दीपिका राजपुरोहित व हेमलता शर्मा ने किया।
Latest from
- 16 वां दीक्षांत समारोह अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में अहमदाबाद कोबा में आयोजित
 - आचार्य तुलसी की समूची मानवता को देन और उनके समाज परिवर्तन के काम अद्वितीय रहे हैं- कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़
 - राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन
 - अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
 - संस्थान में संस्कृत समारोहोत्सव 2025 पर परिसंवाद आयोजित
 - श्रावणी पर्व रक्षाबंधन पर मेहंदी और लहरिया महोत्सव आयोजित
 - जैन विश्वभारती संस्थान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को कुरेदा, गुदगुदाया, वीर रस और भक्तिरस से किया ओतप्रोत
 - जैविभा विश्वविद्यालय की छात्रा का हुआ एयरफोर्स में चयन
 - संस्थान के द्वितीय अनुशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित
 - जैविभा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समारोह का आयोजन
 - एक दिवसीय परामर्शदाता कार्यशाला आयोजित
 - साढे चार सालों का कोर्स पूरा करके विद्यार्थी बन सकेंगे नेचुरोपैथी डाॅक्टर
 - जैविभा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने जोधपुर में गोल्ड मैडल जीता
 - 25 एनसीसी गल्र्स को किया गया ‘बी’ सर्टिफिकेट्स का वितरण
 - करूणा, सहिष्णुता व शांतिपूर्ण जीवन शैली के लिए अहिंसा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
 - पदमपुरा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
 - खानपुर गांव व विद्यालय में ‘हरित ग्राम कार्यक्रम’ का आयोजन कर पर्यावरण चेतना जागृत की
 - कुलपति प्रो. दूगड़ ने की उप राष्ट्रपति से भेंट
 - जैविभा विश्वविद्यालय में प्रसार भाषण माला में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान
 - साक्षरता सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है, साक्षर अवश्य बनें
 - सामाजिक समरसता दिवस एवं सहभोज का आयोजन
 - छात्राध्यापिकाओं की फेयरवेल्स पार्टी ‘शुभ भावना 2025’ का आयोजन
 - राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर किया जागरूकता चलचित्र का प्रदर्शन
 - ‘जैन दर्शन में सम्यक् दर्शन का वैशिष्ट्य’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन
 - हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में मीनाक्षी बाफना प्रथम व प्रकृति चैधरी द्वितीय रही
 - ‘जैन आचार सिद्धांतों का उद्भव एवं विकास’ पर व्याख्यान आयोजित
 - राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम पर किया छात्राध्यापिकाओं को जागरूक
 - तीर्थंकर ऋषभदेव के यागदान को लेकर व्याख्यानका आयोजन
 - स्वयंसेविकाओं को बताए आत्मरक्षा के उपाय
 - इच्छाओं पर नियंत्रण से ही शांति संभव- प्रो. सुषमा सिंघवी,
 - जैविभा विश्वविद्यालय में कवि सम्मेलन में कवियों ने हंसाया, गुदगुदाया, वीर रस से किया ओतप्रेात, खूब लूटी तालियों की गड़गड़ाहट
 - दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने बताई शांति की पृष्ठभूमि और प्रतिस्थापना के उपाय
 - जैन विश्वभारती संस्थान का 35वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित।
 - कौशल कार्यशाला में एआई की महता, उपयोग और जागरूकता का दिया प्रशिक्षण
 - फिट इंडिया मिशन के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम में यौगिक क्रियाओं एवं प्रेक्षाध्यान का किया अभ्यास
 - जैन विश्व भारती संस्थान में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन
 - छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता और भारतीय भाषाओं की जानकारी दी गई
 - कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने लक्ष्य, लगन और परिश्रम को बताया सफलता का राज
 - ‘भारतीय ज्ञान परम्परा में लौकिक और पारलौकिक दर्शन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
 - महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन
 - स्वयंसेवकों ने माय भारत पोर्टल पर करवाया युवाओं का नामांकन
 - स्वयंसेविकाओं ने ‘समाज में बढती अपराध प्रवृति’ पर निबंध लिख कर रखे अपने विचार
 - टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
 - शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक घटकों की महत्ता से शिक्षा को सशक्त किया जा सकता है- प्रो. जैन
 - मासिक व्याख्यानमाला में वितीय बाजार पर व्याख्यान आयोजित
 - भूमिका न हो तो किसी वस्तु का ज्ञान नहीं हो सकता-प्रो सिंघई
 - जैविभा विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नाटक प्रतियोगिता आयोजित
 - ‘मन’ के द्वारा दर्शन हो जाता है, पर ‘मन’ का दर्शन कभी नहीं हो सकता- प्रो. धर्मचंद जैन
 - सामान्य और विशेष निरपेक्ष नही हैं- प्रो. सुषमा सिंघवी
 - सुप्रसिद्ध उद्योगपति केएल पटावरी को किया जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस’ नामित