विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य के देहावसान पर शोकसभा आयोजित

लाडनूँ, 16 मार्च 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के प्रबंध मंडल के सदस्य एवं प्रमुख उद्योगपति बुधसिंह सेठिया के शुक्रवार को हृदयगति रूक जाने से देहावसान हो जाने पर यहां विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने एक शोकसभा का आयोजन करके उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की तथा दिवंगत आत्मा की शांति व सद्गति के लिये सामुहिक प्रार्थना की। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने इस अवसर पर कहा कि स्व. सेठिया हाल ही में विश्वविद्यालय आये थे तथा संस्थान के हित में व उत्थान के लिये अपने अमूल्य विचार प्रकट किये। वे सदैव संस्थान के प्रति निष्ठावान रहे। उनकी कर्मनिष्ठा एवं वैचारिक परिपक्वता उल्लेखनीय थी। उन्होंने कहा कि उनके निधन से संस्थान को काफी आघात पहुंचा है। सभी ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर स्व. सेठिया के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में कूुलसचिव वीके कक्कड़, प्रो. दामोदर शास्त्री, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, डाॅ. विवेक महोश्वरी, नानूराम रूलानिया, दीपक माथुर, डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, डाॅ. युवराज सिंह खांगारोत आदि उपस्थित थे।

Read 4173 times

Latest from