जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में केरियर परामर्श व्याख्यान का आयोजन

बैंकिंग क्षेत्र में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य

लाडनूँ, 16 फरवरी 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के हितार्थ संचालित रोजगार परामर्श केन्द्र में छात्राओं के लिए बैंकिंग क्षेत्रो में रोजगार से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाने हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सहायक आचार्य कमल कुमार मोदी ने कहा कि आज का युग अर्थ प्रधान है और अर्थ उपार्जन के लिये हर व्यक्ति को अच्छे व्यवसाय की तलाश रहती है। युवा वर्ग नौकरी की तलाश में सबसे ज्यादा बैंकिंग सेवाओं की तरफ झुक रहा है। इसलिये इन सेवाओं में चयन की दृष्टि से छात्राओं को तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ केरियर निर्माण के लिये आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय सदा से ही सजग व समर्पित रहा है। इसके लिये खोले गये ज्ञान केन्द्र में समस्त प्रकार की सहायक पुस्तकें मौजूद हैं। महाविद्यालय में समय-समय पर केरियर परामर्श कार्यक्रमों का आयेाजन भी किया जाता है; उन्होंने अपने व्याख्यान में बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में एवं इन परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, के बारे में छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी। मोदी ने उन्हें सरकारी व निजी बैंकों में रोजगार के अवसर तथा इनकी प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के तरीकों से अवगत करवाया। इस व्याख्यान में उन्होंने छात्राओं को बैंकिंग सेवाओं में चयन का मुख्य आधार मानी जाने वाली सांख्यिकी योग्यता, तर्क क्षमता, आंग्ल भाषा एवं सामान्य ज्ञान के महत्व के बारे में बताया। इसी क्रम में पुस्तक चयन एवं पाठ्य-सामग्री के बारे में भी जानकारी दी गई। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि इस महाविद्यालय में छात्राओं के लिये बैंकिंग परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकों व पाठ्य-सामग्री की पूर्ण उपलब्धता है, जिनके अध्ययन से वे अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है। अन्त में रोजगार परामर्श केन्द्र प्रभारी अभिषेक चारण ने कमल कुमार मोदी व छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Read 5633 times

Latest from