जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में अल्पकालिक टैली व इंगलिश स्पोकन कोर्सेज का शुभारम्भ

लाडनूँ 6 मार्च 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित अल्पकालीन व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तहत कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली एवं अंग्रेजी स्पोकन कोर्स की कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों से उन सभी लोगों को लाभ पहुंच पायेगा, जो पढाई कर रहे हैं अथवा कोई नौकरी या व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंगलिश वर्तमान में प्रत्येक गतिवधि का माध्यम बन चुकी है और इंगलिश स्पोकन से ही व्यक्ति स्मार्ट बनकर उभरता है। इसी प्रकार पुराना खाते-बहियों का स्थान पर अब कम्प्यूटर ने ले लिया है और सभी व्यापारी अपना हिसाब-किताब कम्प्यूटर में रखते हैं और मेंटेन करते हैं। शर्मा ने बताया कि युग के साथ चलने पर ही सफलता मिल पाती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय निरन्तर इस प्रकार के अल्पकालीन कोर्स संचालित करता रहेगा ताकि उसका लाभ अधिकतम लोग उठा सकें। उन्होंने बताया कि सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर सोमवीर सांगवान, सोनिका जैन, राजेन्द्र बागड़ी, पंकज भटनागर, महेन्द्र सेठी आदि उपस्थित थे।

Read 5081 times

Latest from