योगा फैडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में विमला माली जिले में प्रथम रही

लाडनूँ, 23 जुलाई 2019। योगा फैडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की तीन छात्रायें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रही। डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने बताया कि मेड़ता सिटी में आयोजित इस जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में विभाग की 21 से 25 आयुवर्ग की 8 छात्राओं ने योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विमला माली रही, द्वितीय अनिता घिंटाला और तृतीय स्थान पर गोमती गोदारा रही। उन्होंने बताया कि इन तीनों छात्राओं का चयन योगा फेडरेशन द्वारा नागौर जिले की ओर से राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिये किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये इन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये मेड़ता सिटी में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके बाद ये छात्रायें 4 अगस्त को जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। डाॅ. शेखावत ने बताया कि इससे पूर्व पंजाब योग एसोसियेशन द्वारा अबोहर में आयोजित नोर्थ इंडिया योग एवं स्पोर्ट्स चैंम्पियनशिप में उत्तर भारत के 7 राज्यों के 560 युवाओं में विश्वविद्यालय के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीता था।

Read 4648 times

Latest from