जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में आॅरियन्टेशन एवं प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

छात्राएं जिज्ञासा रखें व जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाये- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 19 अगस्त 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में एकदिवसीय आॅरियन्टेशन एवं प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में डाॅ. विनोद सियाग द्वारा नव-आगन्तुक छात्राओं को योग एवं प्रेक्षाध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के विभिन्न तरिके बतलाये गये। शिविर के द्वितीय सत्र में अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि छात्र जीवन में समुचित विकास के लिए जिज्ञासा बेहद जरूरी है। अतः सतत् जिज्ञासा रखते हुए सकारात्मक रवैया अपनायें ताकि सहजता से जीवनलक्ष्यों की प्राप्ति हो सके। अपना लक्ष्य निर्धारित करते समय स्वयं की रूचियों का ध्यान अवश्य रखें और पुरूषार्थ में लग जाये ताकि बेहतर भविष्य की कल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने छात्राओं को समय की प्रतिबद्धता के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने का संदेश दिया तथा कहा कि समय किसी का इन्तजार नहीं करता। शिविर के तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुस्कान बल्खी, सिमरन, महक चैहान आदि छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. प्रगति भटनागर, कमल कुमार मोदी, डाॅ. बलबीर सिंह, अभिषेक चारण, सोमवीर सांगवान, शेरसिंह, मांगीलाल, अभिषेक शर्मा, श्वेता खटेड़ एवं घासीलाल शर्मा उपस्थित रहे

Read 4591 times

Latest from