समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम बाकलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 22 अगस्त 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने निकटवर्ती ग्राम बाकलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम में वहां के विद्यालयों के अध्यापको, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से पौधे लगाये। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में बाकलिया के सरस्वती बाल विद्या मंदिर के गिरधारी राम, बाल विद्या मंदिर के आनन्द गोदारा व ओमप्रकाश के नेतृत्व में सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित 60 सहभागियों ने वृक्षारोपण किया। समाज कार्य विभाग की डाॅ. पुष्पा मिश्रा व डाॅ. विकास शर्मा की देखरेख में ललिता शर्मा, राधा शर्मा, आयुष जैन, अर्जुन, सुनिता, चित्रा निर्वाण आदि ने वन विभाग की दुजार नर्सरी से रूपसिंह के सहयोग से नीम, करंज, कनेर, अनार, मेहंदी आदि के पौधे प्राप्त करके लगाये।

Read 4679 times

Latest from