जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 274 ने भाग लिया

लाडनूँ, 20 सितम्बर 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में स्नात्तक एवं स्नात्तकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों से 274 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 189 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त किये। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अमिता जैन ने बताया कि कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान का सदुपयोग किया। प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

Read 6080 times

Latest from