जैन विश्वभारती संस्थान में “आजादी के अमृत महोत्सव का वैशिष्टय” विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में स्मृति प्रथम रही

लाडनूँ, 2 सितम्बर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान की सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में “आजादी के अमृत महोत्सव का वैशिष्टय” विषय पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है। सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्मृति कुमारी, द्वितीय स्थान पर निकिता बोथरा, कोमल मुंडेल, आमना, नीतू जोशी, कल्पना, ममता एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका, भागौति मंडा, सरिता मंडा, रवीना बाजिया, शिवानी पूनिया ने रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन के साथ सदस्य डॉ. विनोद कस्बां और डॉ. लिपि जैन पर था।

Read 4428 times

Latest from