शिक्षा विभाग में तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का आयोजन

कैंसर की बीमारी रोकने के लिए तम्बाकू से मुक्ति जरूरी

लाडनूँ, 9 फरवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बुधवार को तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कहा कि तम्बाकू का सेवन ने समाज में व्यापक रूप ले लिया है, जिसे रोकना आवश्यक हो गया है। तम्बाकू-सेवन को बंद नहीं किए जाने पर अन्य बीमारियों के साथ कैंसर की बीमारी अपना विकराल और मारक रूप धारण कर लेगी। कैंसर की बीमारी का कारण 90 प्रतिशत बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, सिगार आदि के सेवन तथा गुटखा, पानमसाला, जर्दा आदि को चबाना होता है। तम्बाकू सेवन से आर्थिक नुकसान के साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक नुकसान भी होता है। किशोरों में इसकी लत बढ़ रही है। उन्हें इसके सेवन से बचाना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की संकाय सदस्यों के साथ छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Read 3898 times

Latest from