एनसीसी कैडेट्स ने की पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

लाडनूँ, 14 फरवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में एनसीसी की 3 राज गर्ल्स बटालियन ने सोमवार को पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों का समृति दिवस मनाया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट आयुषी शर्मा ने कहा कि कुछ लोग 14 फरवरी को वेलंटाईनडे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन यह दिन इतिहास का सबसे दुःखद दिवस है, जब जम्मू-कश्मीर में 2019 को इसी दिन आतंकवादियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से जवानों की बस को टक्कर मार कर हमला किया, जिसमें सीआरएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कोच अजयपाल सिंह भाटी ने कहा कि हमें इस दिन को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर मौन रख कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स छात्राएं उपस्थित रही।

Read 5615 times

Latest from