राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विश्व अल्पसंख्यक दिवस समारोह में जैविभा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि हुए सम्मिलित

लाडनूँ, 18 दिसम्बर 2024। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान आयोग के तत्वावधान में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस और आयोग के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार18 दिसम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में डा. प्रद्युम्न सिंह शेखावत व मोहन सियोल ने समारोह में भाग लिया। समारेाह में देश के विभिन्न प्रांतों के अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसी और जैन समाज की शैक्षणिक संस्थाओं की गतिविधियों एवं राष्ट्रहित में उनमें सुधार व विकास पर चर्चा की गई। सभी धार्मिक व भाषायी अल्पसंख्यकों की क्षेत्र विशेष में जाति, धर्म, संस्कृति, भाषा, परंपरा की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा, विकास व कल्याण तथा अधिकार, शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक बनाने पर जार दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान थे। मानद् अतिथि के रूप में दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, विशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार एवं विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार रहे। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में इकबाल सिंह लालपुरा, डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी, आचार्य येशी फुंटसोक, प्रो. (डॉ.) फैजान मुस्तफा, उपाध्याय रवीन्द्र मुनि व आर्चबिशप रफी मंजाले थे। एनसीएमईआई के सचिव मनोज कुमार केजरीवाल व सदस्य प्रोफेसर (डॉ.) शाहिद अख्तर ने समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया।

Read 44 times

Latest from