जैन विश्वभारती संस्थान में रोजगार परिदृश्य एवं अन्य मुद्दों पर व्याख्यान का आयोजन

लाडनूँ, 27 अक्टूबर। जैन विश्वभारती संस्थान के एससी/एसटी/ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा ‘‘रोजगार परिदृश्य एवं अन्य मुद्दों’’ पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मगध विश्वविद्यालय बिहार के प्रो. नलिन शास्त्री थे। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग एवं समन्वयक एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता प्रो. नलिन शास्त्री ने व्यावहारिक कुशलता में वृद्धि को विभिन्न पहलुओं - अर्थ, महत्त्व, मुख्य बिन्दु, सीख, नेतृत्व, सम्प्रेषण एवं समस्या-समाधान आदि पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. शास्त्री द्वारा सहभागियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान अन्तःक्रिया के माध्यम से किया गया। अन्त में एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सदस्य डाॅ. विष्णु कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read 4859 times

Latest from