आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में गुरूनानक जयन्ती का आयोजन

लाडनूँ, 3 नवम्बर, 2017। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को गुरूनानक जयन्ती का अयोजन रखा गया। इस आयोजन का आगाज प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें छात्रा वर्ग ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए सिक्ख धर्म एवं गुरूनानक के उच्च नैतिक आदर्शों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर हिन्दी व्याख्याता अभिषेक चारण ने गुरूनानक द्वारा सिक्ख धर्म की स्थापना करने लेकर गुरू गोविन्दसिंह तक के सिक्ख आदर्शों को अभिव्यक्त कर इस पंथ के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी दी।

अंततः अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने गुरुनानक के जीवन एवं उनसे जुड़ी घटनाओं के माध्यम से छात्राओं की बहुत-सी जिज्ञासाओं को शांत किया एवं एक वास्तविक संत व्यक्तित्व की पहचान उसके बचपन से ही कैसे हो जाती है, इसको बताने के लिए उन्होंने गुरू नानक एवं तात्कालीन बादशाह संवाद, गुरूनानक का पिता-पुत्र संवाद आदि के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय व्याख्याता उपस्थित रहे।

Read 4061 times

Latest from