जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में अन्तर्महाविद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

अन्तर्महाविद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काॅमर्स संकाय की छात्रायें रही विजेता

लाडनूँ, 6 अक्टूबर 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में विवेकानन्द क्लब के तत्वावधान में अन्तर्महाविद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विज्ञान, वाणिज्य एवं कला तीनों वर्गों की छात्राओं ने अपनी-अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चार टीमें गठित की गई, जिनमें काॅमर्स की छात्राओं की सी-टीम विजेता रही। उप विजेता के रूप में डी-टीम की विज्ञान संकाय की छात्रायें रहीं। चिजेता व उप विजेता रही दोनों समूहों की समस्त छात्राओं को प्राचार्य आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन, संचालन आदि सभी छात्राओं द्वारा ही किया गया। विवेकानन्द क्लब के प्रभारी अभिषेक चारण के निर्देशन में क्लब की छात्रा सचिव कंचन स्वामी एवं सरिता शर्मा ने सभी टीमों से सवाल पूछे तथा मेहनाज बानो ने संचालन किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में हर शनिवार को नियमित रूप से विभिन्न गैर शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है, जिसके लिये अलग-अलग रूचि की छात्राओं के लिये अलग-अलग क्लब बनाये गये हैं। इन क्लबों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। इससे छात्राओं में हुनर पनपता है और वे अपने रूचि के विषय में पारंगत हो जाती है। कार्यक्रम में अभिषेक चारण, डाॅ. प्रगति भटनागर, डाॅ. बलवीर चारण, डाॅ. सोमवीर सांगवान, कमल मोदी, सोनिका जैन, रत्ना चैधरी, मुकुल सारस्वत, मधुकर दाधीच, अपूर्वा घोड़ावत आदि भी उपस्थित रहे।

Read 6060 times

Latest from