जैविभा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में विशाल पर्दे पर सीधा प्रसारण के रूप में परीक्षा पे चर्चा 2.0 परीक्षा पर बात-प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम का अयोजन

प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देख विद्यार्थी हुये अभिभूत

लाडनूँ, 29 जनवरी 2019। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के बोझ से तनाव मुक्त करने के लिये उनसे सीधे प्रसारण के रूप में परीक्षा पे चर्चा 2.0: परीक्षा पर बात- प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम का आयोजन यहां जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में स्थित महाप्रज्ञ-महाश्रमण ऑडिटोरियम में किया गया। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में देश और विदेश के स्टूडेंट्स से परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत के कार्यक्रम को यहां देखने-सुनने और परीक्षा सम्बंधी मंत्र ग्रहण करने के लिये विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षकों ने उपस्थित रह कर अपनी रूचि दिखाई। यहां ऑडिटोरियम की विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित सीधे प्रसारण के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक बार तालियां बजा कर अपनी सहमति और खुशी प्रकट की। शो के दौरान एक दोनों हाथों व एक पैर से विकलांग छात्रा द्वारा वाद्य-यंत्र वादन प्रस्तुत किया तो सभी दंग रह गये और उसे प्रेरणास्पद माना। इस दृश्य पर सबने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शानदार रहा। यह विशेष व अनूठा प्रयास है कि देश के प्रधानमंत्री तक विद्यार्थियों की चिंताओं और परीक्षा की तैयारियों में शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को उन्होंने विद्यार्थियों के लिये उपयोगी बताया, वहीं अभिभावकों व शिक्षकों के लिये भी प्रेरणास्पद बताया।

Read 5442 times

Latest from