जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) ने शुरू की ‘‘ऑनलाईन लर्निंग एप’’ की निःशुल्क सुविधा

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रवेश-परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे जैन विश्वभारती संस्थान के विद्यार्थी

लाडनूँ, 28 मई 2020।जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा राज्य भर के अपने विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रवेश-परीक्षाओं की तैयारियों के लिये युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के सहयोग से एक ‘’ऑनलाईन लर्निंग एप’’ की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की गई है। इस ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से बैंक, एसएससी, एलआईसी, रेलवे इत्यादि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रवेश-परीक्षाओं यथा नीट, आईआईटी, जी, एनटीएसई, सीए, सीएस फाउंडेशन, बीबीए एंट्रेंस, सीएमएटी-एमएटी आदि की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क ऑनलाईन सहायक अध्ययन सामग्री वीडियो लेक्चर, पाठ्य-पुस्तकें (सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, व्याकरण आदि) तथा पत्र-पत्रिकाएं, नोट्स आदि की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की गई है।

मिलेगी माॅक टेस्ट की सुविधा भी

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने बताया कि यह सम्पूर्ण पाठ्य-सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। पंजीकृत विद्यार्थी को इस एप्लिकेशन साॅफ्टवेयर पर उपलब्ध विभिन्न ई-बुक्स पूर्णतः ’निःशुल्क डाउनलोड’ करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से विद्यार्थी समय-समय पर अपनी तैयारियों का जायजा लेने हेतु एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का वास्तविक अनुभव करने हेतु संबंधित परीक्षाओं के ’मॉक टेस्ट’ भी दे सकेंगे, जिससे विद्यार्थियों को स्वयं की तैयारियों का जायजा लेने एवं मूल्यांकन करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्रो. दूगड़ ने बताया कि यह ’एप डेक्सटाॅप एवं मोबाईल दोनों के लिए’ विकसित की गई है। सर्वप्रथम विद्यार्थी को एप के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत करना होगा। पंजीयन से 24 घंटे की अवधि के भीतर विद्यार्थी को उक्त के प्रयोग की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी एवं विद्यार्थी इस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं का निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकेगा। लेकिन पंजीकृत उपयोगकर्ता को पंजीयन तिथि से एक माह की अवधि के भीतर जैन विश्वभारती संस्थान का विद्यार्थी होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। कुलपति प्रो. दूगड़ ने इस एप के एंड्रोयड फोन एवं डेस्कटोप कम्प्यूटर पर डाउनलोड करने के लिये लिंक भी जारी किये हैं।

Read 5879 times

Latest from