सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में नवनिधि एवं समूह रहा प्रथम

लाडनूँ, 26 फरवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत शनिवार को सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव डा. अमिता जैन ने कहा कि प्रतियोगिताए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, कौशल विकास आदि का विकास करती हैं। उन्होंने प्रतियेागिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर नवनिधि एवं समूह रहा। द्वितीय पूजा चौधरी एवं समूह तथा तृतीय स्थान पर अरुणा एवं समूह रही। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रमोद ओला एवं देशना चारण थे। कार्यक्रम में डा. विनोद कस्वां, डा. लिपि जैन, डॉ. प्रगति भटनागर, प्रगति जैन, श्वेता खटेड, डॉ. सरोज राय, डॉ. आभा सिंह, खुशाल जांगिड, डॉ. अजीत कुमार पाठक, अभिषेक चारण, अभिषेक शर्मा और छात्राएं उपस्थित रही।

Read 4301 times

Latest from