साईबर सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

महक प्रथम और साक्षी द्वितीय रही

लाडनूँ, 6 अप्रेल 2022। यूजीसी के निर्देशानुसार संचालित हर माह के प्रथम बुधवार को किए जाने वाले साईबर सुरक्षा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत यहां जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साइबर सुरक्षा थीम पर आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा महक चौहान रही। द्वितीय स्थान पर बीए-बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी शर्मा रही। इस अवसर पर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा को काफी महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि निरन्तर बढ़ते जा रहे साइबर अपराधों से बचने और इस आपराधिक प्रवृति पर रोकथाम के लिए जागरूक बुहत ही जरूरी है। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि सामाजिक स्तर पर जागरूकता कायम करने और समाज में साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। एनएसएस के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह चारण के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने किया।

Read 4143 times

Latest from