बढती जा रही है राज्य में लाडनूँ के शिक्षित योग प्रशिक्षकों की मांग

लाडनूँ, 06 अप्रेल 2022। जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग से शिक्षित-प्रशिक्षित विद्यार्थियों के सामने लगातार कैरियर के द्वार खुल रहे हैं। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने सभी जिलों में योग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती की है, जिसमें समस्त पदों के 60 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर जैविभा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें नागौर जिले में यह संख्या 80 प्रतिशत है। डॉ. शेखावत ने बताया कि नागौर जिले में हर तहसील में पार्टटाईम योग इंस्ट्रक्टर लगाए गए हैं। लगाए गए कुल 40 पदों में से 35 पदों पर जैविभा के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसी प्रकार राज्य के अन्य सभी जिलों में स्थिति रही है। राज्य के आयुर्वेद विभाग ने भी चयनित ग्राम पंचायत स्तर पर योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है। लाडनूं तहसील की दो ग्राम पंचायतों में जनों की भर्ती की गई है, जिनमें सभी जैविभा विश्वविद्यालय से शिक्षित योग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार केन्द्रीय विद्यालयों में लगे योगा टीचर भी यहां से शिक्षित विद्यार्थी शामिल हैं।

Read 2843 times

Latest from