आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

कल्पना मिस फेयरवेल, अमीषा मिस ब्रेनी व निधि स्टार ऑफ दी डे चुनी गई

लाडनूँ, 13 मई 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में फाइनल ईयर की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन यहां ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फाइनल ईयर की छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उनके लिए आयोजित कुछ प्रतियोगिताओं के परिणामों में मिस फेयरवेल के रूप में कल्पना सोनी चुनी गई। मिस ब्रेनी अमीषा बनी तथा स्टार ऑफ द डे के रूप में निधि दोलावत का चयन किया गया। प्रतियोगिताओं की निर्णायक डॉं. अमिता जैन, डॉ. सरोज राय व डॉ. आभा सिंह रही। कार्यक्रम में खुशी जोधा, स्नेहा शर्मा, अंजु गोयल, हेमलता टेलर आदि ने अपनी विविध प्रस्तुतियां दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर दूगड़ ने छात्राओं से अपने जीवन में सदैव रचनात्मक बने रहने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने स्वागत संदेश प्रस्तुत करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें यहां प्रदत्त शिक्षाओं को सदैव अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने छात्राओं को उनके भावी जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में राधिका एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सना, आशना, हेमपुष्पा, संतोष ठोलिया, वैष्णवी वर्मा, प्रियंका, पूनम, आस्था ने अपना योगदान दिया। फोटोग्राफी का कार्य कुसुम एवं भावना चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में योगिता जांगिड, आकांक्षा शर्मा, करिश्मा सोनी, ममता अग्रवाल, निधि चोरड़िया आदि ने भूमिका निभाई। आयोजन में डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक शर्मा, श्वेता खटेड़, डॉ. विनोद सैनी व प्रेयस सोनी ने सहयोग किया। प्रो. रेखा तिवारी, प्रगति चौरड़िया, देशना चारण, डॉ. विनोद सियाग, प्रमोद ओला एवं अन्य समस्त स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Read 2494 times

Latest from