साईबर अपराधों से बचाव व जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन

साईबर अपराधों से बचाव के साथ सभी साईबर नैतिकता अपनाएं

लाडनूँ, 5 अगस्त 2022। जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में विश्वविद्यालय अनुदान (यूजीसी) द्वारा निर्देशित साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर “साइबर सुरक्षाः राष्ट्रीय सुरक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विडियो क्लिप्स के माध्यम से सोशल मीडिया अपराध, ऑनलाइन लॉटरी फ्रॉड, फर्जी जॉब स्कैम, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट फ्रॉड तथा इनसे बचाव के उपायों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. बनबारीलाल जैन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा का पर्याय बन चुकी है। साइबर अपराध व्यवसाय का रूप धारण कर चुका है, जिससे हम पूरी तरह सतर्क रहकर ही अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं तथा इस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने प्रारम्भ में कार्यक्रम का परिचय प्रदान करते हुए कहा कि हमें इंटरनेट नैतिकता का पालन करना चाहिए। साइबर अपराधों से न केवल स्वयं को बल्कि अपने मित्रों एवं परिजनों को भी अवगत करना चाहिए। यदि किसी कारणवश साइबर अपराध के शिकार हो जाएं, तो तुरंत ही इसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर या 1930 पर कॉल करके दर्ज कराएं। कार्यक्रम में डॉ. विष्णु कुमार, प्रमोद ओला एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 3993 times

Latest from