‘राष्ट्रभक्ति गायन प्रतियोगिता’ का आयोजन

लाडनूँ, 12 अगस्त 2022। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के दिशा निर्देश में जैन विश्वभारती संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के पांचवे दिन ‘राष्ट्रभक्ति गायन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने स्वागत वक्तव्य दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भारतीयों में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सबका दायित्व है कि हर घर तिरंगा अभियान में अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराए। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवाङी ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि छात्रा तनीषा भोजक प्रथम स्थान पर रही, शहनाज बानो और वंदना आचार्य दोनों संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। अभिलाषा स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आभा सिंह तथा श्वेता खटेङ थी। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया। अंत में एनसीसी प्रभारी डॉ. आयुषी शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अभिषेक चारण, प्रेयस सोनी, देशना चारण आदि के साथ संस्थान के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Read 3721 times

Latest from